City Headlines

Home Crime इमाम प्रेमजाल में फंसा दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार

इमाम प्रेमजाल में फंसा दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार

by City Headline
Guwahati, Lachit Barphukan Police Academy, Deputy Superintendent of Police, DSP, Kiran Nath, minor, domestic maid, sexual exploitation

मुरादाबाद। मुरादाबाद थाना डिलारी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर क्षेत्र के आरोपी एक इमाम पर झाड़-फूंक के दौरान तंत्र क्रिया कर प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और फिर धर्मांतरण कराकर निकाह करने की शिकायत की थी। थाना पुलिस ने बुधवार शाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और देर शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव पीपली उमरपुर स्थित मस्जिद में गांव निवासी निजामुद्दीन इमामत करता था। इसी के साथ वह झाड़-फूंक भी करता था। वर्ष 2016 में छजलैट निवासी विवाहिता इमाम से अपना इलाज कराने के लिए आई। आरोप है कि उसी दौरान इमाम ने तंत्र क्रिया कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपने आप को अविवाहित बताकर दुष्कर्म किया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कराकर महिला का नाम बदल दिया और फर्जी निकाह की रसीद बना ली। महिला इमाम के साथ दांपत्य जीवन यापन करने लगी।

इसी दौरान महिला ने दो बच्चों को जन्म दे दिया। महिला ने बताया की मुझे पता लगा कि निजामुद्दीन पहले भी कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धोखा दे चुका है। जिसका विरोध करने पर वह मुझे मारने पीटने लगा। एक दिन विवाहिता घर में अकेली बैठी थी। तभी इसहाक, अकरम, भूरे, फुरकान ने महिला से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर बेरहमी से मारापीटा और सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली। महिला ने इसकी शिकायत निजामुद्दीन से की तो उसने महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

मंगलवार को पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी निजामुद्दीन को आज शाम गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।