City Headlines

Home » पूर्व सीएम जयराम बोले, कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया

पूर्व सीएम जयराम बोले, कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया

by City Headline
Congress, Himachal, HP, False Guarantees, Misguided, Jairam Thakur, BJP, Modi, Shivraj, Baghel, Gehlot, Assembly Elections 2023

जयपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को जयपुर में कहा कि आज से करीब 11 महीने पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस ने राजस्थान की तरह ही गारंटियां दी थी। वहां के लोगों को झूठी गारंटियों में गुमराह किया गया। अब राजस्थान में गारंटियां दे रहे हैं जो पूरी तरह झूठ है। राजस्थान की जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए।

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हिमाचल चुनाव के प्रभारी भूपेश बघेल पर भी तंज कसा। भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में अभी तक जो सात गारंटियां दी हैं उनमें अधिकांश वही हैं जो हिमाचल में दी गई थी। किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा खोखला निकला उल्टा यह स्थिति हो गई कि लगभग 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली। राजस्थान में भी गाय का गोबर खरीदने की बात कही है, जबकि लंपी वायरस के समय सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत गौ माता राजस्थान में ही मरी थी जो लोग गाय की सुरक्षा नहीं कर सकते वो गोबर कैसे खरीद सकते हैं।

राजस्थान में लाल डायरी का नाम सीएम गहलोत से ऐसे जुड़ गया कि जैसे लाल डायरी का जिक्र होता है मुख्यमंत्री गहलोत की बौखलाहट बढ़ जाती है। दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है। राजस्थान को मजबूत करने के लिए केंद्र की योजनाओं के माध्यम से जो सहयोग दिया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का मन नहीं बनाया। राजस्थान के लिए डबल इंजन की सरकार अति आवश्यक है, और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी और कांग्रेस की विदाई होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.