City Headlines

Home Chhattisgarh कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हराकर छत्तीसगढ़ में धमक बरकरार रखी

कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हराकर छत्तीसगढ़ में धमक बरकरार रखी

जीत की औपचारिक घोषणा से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर आतिशबाजी

by City Headline
mp, congress, hacker, twitter, account, tweet, hack

कांकेर/रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 वोटों से हराया है। इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। हालांकि, अभी जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर आतिशबाजी करके मिठाइयां बांटी जा रही हैं।
मतगणना परिणामों में भाजपा उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम दूसरे स्थान पर रहे हैं। आदिवासी समाज के निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम तीसरे स्थान पर रहे। जीत के बाद सावित्री मंडावी ने रोड शो करके जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो जनता की उम्मीदों पूरी करने की कोशिश करेंगी।
उपचुनाव में कुल 1,41,662 वोट पड़े थे, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी को 65,479 वोट, भाजपा उम्मीदवार को 44308 वोट और आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम को 23,417 वोट मिले हैं। नोटा में 4251 मत पड़े हैं। उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई सुर्खियों में थी। कांग्रेस ने विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया, जिसके कारण आदिवासी वर्ग में कांग्रेस के प्रति भरोसा जगा। इसका परिणाम अब मतगणना में दिखाई दिया है।
कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए मंत्रियों और विधायकों की टीम को उतारा था। विधानसभा क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटकर हर सेक्टर में पांच-पांच विधायकों को जिम्मेदारी दी गई थी। भाजपा ने मंडल स्तर पर टीम बनाई थी और अपने प्रमुख चुनावी प्रबंधक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पांचवां उपचुनाव है। इससे पहले दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही, खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी।