City Headlines

Home » बजरंग दल पर टिप्पणी मामले में खड़गे को मानहानि केस में समन

बजरंग दल पर टिप्पणी मामले में खड़गे को मानहानि केस में समन

by City Headline
Election, Army, Indian Army, BJP Government, Modi Government, Congress, Political Use, Kharge, Selfie Point

चंडीगढ़। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को लेकर बयानबाजी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुश्किल में फंस गए हैं। पंजाब के संगरूर कोर्ट ने उन्हें 100 करोड़ के मानहानि केस में समन जारी कर दिया है। संगरूर की सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रमनदीप कौर की कोर्ट ने खड़गे को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

हिंदू सुरक्षा परिषद, बजरंग दल हिंद के फाउंडर हितेश भारद्वाज ने कोर्ट में दायर पिटीशन में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी ताकतों से की। हितेश के मुताबिक खड़गे ने कहा था कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो बजरंग दल और इस जैसे दूसरे देशविरोधी संगठन समाज में नफरत फैलाते हैं। पिटीशन कर्ता ने इसे बजरंग दल के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करार दिया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.