City Headlines

Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़: बघेल सरकार ने 355 करोड़ के 1,867 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़: बघेल सरकार ने 355 करोड़ के 1,867 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया

by City Headline
Conference of Trust, Raipur, CM, Kharge, Baghel, Bhoomi Pujan, Dedication, Leader of Opposition, Rajya Sabha, Mallikarjun

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला विकासखंड के ग्राम ठेकवा में शुक्रवार को भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।

इस दौरान खड़गे-बघेल ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत के कुल 1 हजार 867 के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया । जिसमें 177 करोड़ 86 लाख रुपये के 1 हजार 691 कार्यों का भूमिपूजन एवं 177 करोड़ 36 लाख रुपये के 176 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रुपये की सामग्री का वितरण किया गया।

राजनांदगांव जिला अंतर्गत 98 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत के 824 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें 47 करोड़ 26 लाख रुपये के 793 कार्यों का भूमिपूजन एवं 51 करोड़ 47 लाख रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत 124 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत के 567 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिसमें जिसमें 65 करोड़ 15 लाख रुपये के 437 कार्यों का भूमिपूजन एवं 59 करोड़ 28 लाख रुपये के 130 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

वहीं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 132 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत के 476 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिसमें 65 करोड़ 45 लाख रुपये के 461 कार्यों का भूमिपूजन एवं 66 करोड़ 62 लाख रुपये के 15 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।