दिल्ली में राव IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद उनके परिजन के लिए ₹10-10 लाख का मुआवज़ा घोषित… दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग संस्थान राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के परिजन को ₹10-10 लाख मुआवज़ा देने का ऐलान किया है। गौरतलब है, मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक समिति गठित की है। समिति को 30 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी होगी।
बता दे की 27 जुलाई को राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 आईएएस एस्पिरेंट्स ने अपनी जान गवा दी। छात्रों का कहना है कि ये हादसा कोचिंग सेंटर की लापरवाही के चलते हुआ है