City Headlines

Home Accident यूपी: संभल में कोल्ड स्टोर की छत ढहने से कई लोगों के दबने की आशंका

यूपी: संभल में कोल्ड स्टोर की छत ढहने से कई लोगों के दबने की आशंका

by City Headline
Cold Store, Roof, Accident, Police Administration, Fire Brigade, Sambhal, Badaun, Chandausi, NDRF

संभल। संभल जनपद के चंदौसी में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोर की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। छत के मलबे में लगभग 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर स्थित एआर कोल्ड स्टोर की छत गुरुवार को अचानक गिर गई। उस समय कोल्ड स्टोर में आलू रखने के लिए किसान आए हुए थे और मजदूर काम कर रहे थे। छत के मलबे और आलू के ढेर के नीचे लगभग 25 लोगों के दबे होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कराया। इस हादसे के बाद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अंदर घुसकर अमोनिया गैस का रिसाव बंद कराया। इस घटना से लोग भड़क उठे और कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़-फोड़ कर दी। मौके पर आठ जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
बदायूं के अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा है। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। अभी तक मलबे से चार लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। सभी को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा मौके पर रेस्क्यू अभियान की कमान संभाले हुए हैं।