City Headlines

Home Lucknow मुख्यमंत्री योगी ने अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी ने अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया

by City Headline
cm, yogi, police, athletics, championship, sports culture, olympics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में दस वर्ष के बाद जब अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप का अयोजन हो रहा है तो इसमें 25 राज्यों से 1300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति है।
उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष से हमने खेल संस्कृति को बढ़ते हुए देखा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत दुनिया के अंदर किसी भी अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में और देश के अंदर प्रतियोगिता होती है तो विभिन्न राज्य उसमें प्रतिभाग करते हुए स्वस्थ्य खेल प्रतिस्पर्धा और कौशल का परिचय देते हैं। खास तौर पर ओलम्पिक में भारत का प्रतिभाग बढ़ा और भारत को मिलने वाले मेडल की संख्या भी बढ़ी है।