City Headlines

Home » सीएम योगी ने कहा, कुशीनगर की चीनी मिलों में एथेनॉल बनेगा

सीएम योगी ने कहा, कुशीनगर की चीनी मिलों में एथेनॉल बनेगा

by City Headline
CM, Yogi, Kushinagar, Khadda, Sugar Mill, Ethanol, Projects

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुशीनगर की चीनी मिलों में एथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा। यहां की चीनी को विदेशों में भी भेजने की व्यवस्था बनाई जायेगी। जिससे यहां के युवाओं व किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री बुधवार को कुशीनगर के खड्डा में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुशीनगर जिले के समग्र विकास को लेकर अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। जनपद को रोजगार के संसाधन दिए जाऐंगे। जिससे युवा बाहर के जाने के बजाए अपने ही जिले में रोजगार पा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में निवेश लाना चुनौतीपूर्ण था। कानून व्यवस्था बदहाल थी, कोई स्पष्ट नीति नहीं थी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी देश में 14वें पायदान पर था, पर आज उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के मिले निवेश प्रस्ताव इसके प्रमाण हैं। यह इस बात का भी द्योतक है कि आज उत्तर प्रदेश सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने 450 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण वाले कार्यों में नौ करोड़ से अधिक की लागत वाले खड्डा तहसील भवन, लोक निर्माण विभाग की 261 करोड़ की परियोजनाएं, बाढ़ खण्ड की 88 करोड़ की परियोजनाएं और विधानसभा खड्डा में कुल 194 करोड़ की लागत से 17 परियोजनाएं के कार्य शामिल हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.