City Headlines

Home Accident विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, सीएम से वार्ता कर कानपुर अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों को हर संभव मदद दी जाएगी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, सीएम से वार्ता कर कानपुर अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों को हर संभव मदद दी जाएगी

व्यापारियों से मिलकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नुकसान का जायजा लिया 

by City Headline
CM, Yogi, Assembly Speaker, Satish Mahana, fire incident, readymade garments, traders

कानपुर। अनवरगंज थाना क्षेत्र के बास मंडी स्थित छह टावरों में गुरुवार को लगी भीषण आग अभी पूरी तरह से बुझ नहीं पाई। आग से करीब एक हजार रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इससे व्यापारियों की कमर टूट गई और हताश हो गए। इसी बीच सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना घटनास्थल पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ बैठक कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द वार्तालाप करेंगे और सरकार हर संभव व्यापारियों की मदद करेगी।

अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट हमराज कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स, एआर टावर और नफीस टावर सहित छह टावरों में लगी आग चौथे दिन भी पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। सोमवार दोपहर तक एआर टॉवर, मसूद कॉम्प्लेक्स और हमराज कॉम्प्लेक्स के अंदर की दुकानों से अभी धुआं उठ रहा है, जिससे माना जा रहा है कि अभी भी आग पूरी तरह से बुझी नहीं है।

दमकल जवान लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से अब तक करीब एक हजार गारमेंट्स की दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग से करीब 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। भीषण आग में हुए नुकसान से व्यापारियों में निराशा छा गई और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे।

इसके बाद सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी अग्निकांड में पीड़ित व्यापारियों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह, एडीएम सिटी अतुल कुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे।