City Headlines

Home » पटना की बैठक से पहले केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा पत्र

पटना की बैठक से पहले केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा पत्र

by City Headline
Kejriwal, appear, ED, sought, 12 March, cm, delhi, aap, liquor, corruption  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 जून को बिहार के पटना में होने जा रही गैर भाजपा दलों की बैठक से पहले विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र के जरिए उन्होंने आग्रह किया है कि मीटिंग में सबसे पहले दिल्ली के संदर्भ में केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर सभी पार्टियों के रुख और संसद में इसे हराने को लेकर चर्चा की जाए।

उन्होंने विपक्षी दलों को आगाह करते हुए कहा है कि यदि केंद्र का दिल्ली में प्रयोग सफल होता है तो वो गैर भाजपा राज्यों के लिए भी ऐसे ही अध्यादेश लाएगा और समवर्ती सूची के विषयों से राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगा। दिल्ली के बाद एक-एक कर अन्य राज्यों से भी जनतंत्र खत्म कर दिया जाएगा और प्रधानमंत्री, राज्यपालों व उपराज्यपालों के जरिए सभी राज्य सरकारें चलाएंगे।

केजरीवाल ने सभी गैर भाजपा दलों को लिखे पत्र में कहा है कि आपने केन्द्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के लोगों का साथ देने का निर्णय लिया। इसके लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.