City Headlines

Home » CHS में 4592 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने से इंकार किया, जिससे गणित-रीजनिंग के प्रश्नों को लेकर टेंशन में वृद्धि हुई।

CHS में 4592 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देने से इंकार किया, जिससे गणित-रीजनिंग के प्रश्नों को लेकर टेंशन में वृद्धि हुई।

by Nikhil

बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल के कक्षा 11 गणित वर्ग में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को गणित और रीजनिंग के प्रश्नों ने उलझाया। पिछले वर्षों के कुछ प्रश्न भी पूछे गए थे। परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्न पत्र थोड़ा कठिन था। गणित और रीजनिंग के कुछ ट्रिकी सवालों ने परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ा दी थी। 11वीं मैथ्स की 88 सीटों के लिए 22437 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4592 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

सीएचएस के कक्षा 11 कक्षा के विभिन्न वर्गों में प्रवेश के लिए मंगलवार से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन 11वीं मैथ्स वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 88 सीटों के लिए 17845 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 11वीं मैथ्स के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

22437 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 39 केंद्रों पर 17845 ने दी परीक्षा
इनमें से बीएचयू कैंपस में 20 और शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को कतारबद्ध करवाकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। नकल विरोधी दस्ते ने चक्रमण कर परीक्षा केंद्रों पर हालात का जायजा लिया। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस दौरान गणित और रीजनिंग के कुछ ट्रिकी सवालों ने परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ा दी।

बोले छात्र
गणित के सवाल स्तरीय थे। एकबारगी लगा कि ये कक्षा 9 और 10 के ऊपर की चीज है, लेकिन थोड़ा फोकस करने पर उनका हल मिल जा रहा था।  – कमल शुक्ला, जौनपुर

मैथ्स के प्रश्नपत्र में कुछ तर्क योग्यता के सवाल भी थे, जो ट्रिकी थे। उन्हें हल करने में समय ज्यादा लग रहा था। इससे टेंशन बढ़ गई थी। हालांकि पेपर ज्यादा टफ नहीं था। – छोटी, बिहार
कुछ सवाल पिछली परीक्षाओं से भी आ गए थे। इसकी उम्मीद कम थी। जिसने पढ़ा था, वह अच्छा कर सकता था। गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया। – सिद्धार्थ, गोरखपुर
परीक्षा केंद्र ढूढ़ने में हुई परेशानी
ए पापा… बीएचयू में सब त एकै जइसन चौराहा दीखत हव… केने चलै के बा…। सीएचएस की परीक्षा देने अपने पिता के साथ बीएचयू कैंपस पहुंची एक छात्रा के ये शब्द परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उसकी परेशानी बयां कर रहे थे। सीएचएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दराज से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में काफी दिक्कत हुई।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.