City Headlines

Home » चीन के राजनयिक बोले-भारत के साथ मिलकर काम करना अहम

चीन के राजनयिक बोले-भारत के साथ मिलकर काम करना अहम

by Rashmi Singh

कोलकाता । चीन में हो रहे एशियाई गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दिए जाने पर तल्ख हुए रिश्तों के बीच चीन के राजदूत ने कहा है कि चीन भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है। कोलकाता में महावाणिज्य दूत लियू ने रविवार को एक बयान में कहा है कि दोनों देशों के संबंध हमेशा मजबूत होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और चीन के संबंध अभी स्थिर हैं और दोनों देशों के नेता एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। एशियन गेम्स हम सभी के लिए हैं। हम लोग परिवार की तरह हैं। हालांकि अरुणाचल के तीन वुसू खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए वीजा नहीं देने और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक बिलैटरल मुद्दा है। उल्लेखनीय है कि चीन के इस कदम के विरोध में भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एशियन गेम्स का अपना दौरा रद्द कर दिया है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.