City Headlines

Home International चीन ने कोरोना से मचे हाहाकार के बीच हांगकांग सीमा खोली

चीन ने कोरोना से मचे हाहाकार के बीच हांगकांग सीमा खोली

by Suyash

बीजिंग। एक बार फिर शी जिनपिंग जनता बढ़ते दबाव के बीच हॉंकॉंग की सीमा खोलने को मजबूर हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन ने कोरोना से मचे हाहाकार के बीच रविवार से हांगकांग की सीमा फिर से खोल दी है। इसके साथ चीन में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है।
सीमा सीमा खुलने के बाद अपनी पत्नी से दो साल तक अलग रहने वाले हांगकांग निवासी चेउंग सेंग-बन क्रॉसिंग पॉइंट्स को पार करने वाले सबसे पहले व्यक्ति रहे। हालांकि, हांगकांग और चीन के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों को अभी भी 48 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी आवश्यक है। अब बीजिंग के मुख्य हवाई अड्डे के आगमन हॉल को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।