City Headlines

Home Bihar छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

by City Headline
Chhathi Maiya, Chhath Pujan, Kharna fast, setting sun, taking bath, rising sun, fasting person, river, ghat

कानपुर। छठी मइया पूजन को लेकर रविवार दोपहर से सोमवार तक कानपुर नगर में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन रहेगा। शनिवार शाम को खरना व्रत का पारण रोटी—खीर और रसावल से किया गया और इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो चुका है। सोमवार को उगते सूर्य के दर्शन के साथ होगा। शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शिवा सिंह ने बताया कि छठ पूजन को लेकर वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। गंगा बैराज चौराहा से मध्यम, भारी वाहन अटल घाट और कर्बला चौराहे की ओर नहीं जाएगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी, मंधना चौराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे। इसी तरह कंपनी बाग चौराहे से बीमा चौराहे जाजमऊ वीआईपी रोड पर कोई भी मध्यम व भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा।

ऐसे सभी प्रकार के वाहन शहर के अन्य मार्गो का प्रयोग करेंगे। इसी तरह गुरूदेव चौराहा, न्यू ट्र्रांसपोर्ट तिराहे, भौती बाईपास, विजय नगर, नंदलाल और सीटीआई चौराहे से वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी भी होती रहेगी।

ससुरा में मांगिले अन्न धन लक्ष्मी, नैहर सहोदर जेठ भाय हे छठी मइया..’ और ‘केरवा जे फरेला घवद से ओहपे सुग्गा मेड़राय..’ गीतों के बीच शनिवार शाम को खरना व्रत का पारण रोटी-खीर और रसावल से किया गया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। सोमवार को उगते सूर्य के दर्शन के साथ होगा।