City Headlines

Home Bihar थाना प्रभारी निलंबित, 86 लोगों की अब तक गिरफ्तारी

थाना प्रभारी निलंबित, 86 लोगों की अब तक गिरफ्तारी

by City Headline
Chhapra, Saran, drinking poisonous liquor, Mashrakh police station in-charge, watchman, suspended

पटना/छपरा। राज्य के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के मशरख थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जिले में अब तक 86 वांछित लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध विभाग पूरे जिले में महाअभियान चला रहा है। इस कार्रवाई के दौरान गुरुवार सुबह तक 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 12.54 लीटर विदेशी शराब, 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्पिरिट एवं 2206 लीटर महुआ चुलाई- कच्चा पास नष्ट किया गया।

मद्य निषेद विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मशरख थाना के अंतर्गत ग्राम यदुमोड़ से बिक्री-वितरित की गई मिलावटी शराब से मशरख एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई व्यक्तियों की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में होने एवं कई व्यक्तियों के बीमार होने की सूचना विभिन्न माध्यम से मिली है।

मद्य निषेध कानून के क्रियान्वयन एवं सूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेश का उल्लंघन एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में थाना प्रभारी रितेश मिश्रा एवं चौकीदार विकेश तिवारी को निलंबित किया गया है। मद्य निषेद विभाग ने इस घटना की जांच एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है। यह टीम लगातार छापामारी कर रही है।