City Headlines

Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ प्रचंड गर्मी की चपेट में, पारा 46 पार, कई जिलों में चल रही जबरदस्त लू

छत्तीसगढ़ प्रचंड गर्मी की चपेट में, पारा 46 पार, कई जिलों में चल रही जबरदस्त लू

by Suyash
cyclonic storm, ncr, north india, heat, rain, weather

रायपुर, 17 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में तापमान 46 डिग्री सेल्सिलय पार पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म जिला जांजगीर-चांपा रहा। यहां सक्ति में अधिकतम तापमान 46.1 और रायपुर में 43.2 डिग्री सेल्सिलय दर्ज किया गया है। कई जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने कहा है कि आज प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग और रायगढ़ में लू चलने की आशंका है। उप हिमालयीन द्रोणिका पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। इस वजह से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ आंधी चल सकती है। अगले दो दिन में बस्तर में मानसून पहुंचने के संकेत हैं।