City Headlines

Home Kanpur सर्दी का सितम: 10 साल बाद कानपुर में 10 दिनों तक नहीं निकली धूप

सर्दी का सितम: 10 साल बाद कानपुर में 10 दिनों तक नहीं निकली धूप

भीषण शीतलहर से जन जीवन अस्त-व्यस्त, ठिठुर रहे लोग

by City Headline
Chandrashekhar Azad University of Agricultural Technology, Meteorologist, Snowy Wind, Western Disturbance, Winter, Satam, Sun, Severe Cold Wave, People's Life, Busy, Chilly

कानपुर। बर्फीली हवाओं से कानपुर में सर्दी अपना सितम ढा रही है और रोज नये- नये रिकार्ड बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 10 साल बाद लगातार 10 दिन से धूप नहीं निकल रही है और भीषण शीतलहर से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन तापमान बढ़ने की संभावना है। इसके बाद 14 जनवरी से एक बार फिर भीषण गलन का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के ऊपर घने बादल छाए हुए हैं। इससे कोहरा लगातार बना हुआ है। जब इस तरह की स्थितियां होती हैं तो जो एनर्जी शाम को पृथ्वी डिस्चार्ज करती है तो वह सुरक्षित हो जाती है। ऐसी स्थिति को ग्रीन हाउस इफेक्ट कहा जाता है। इसकी वजह से तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी होती है और मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: छह और चार डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। इस सीजन में 10 साल बाद पहली बार यह भी देखा गया कि लगातार 10 दिन से धूप नहीं निकल रही है। इससे दिन में भी ठिठुरन जबरदस्त रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी दो दिन तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इसके बाद उत्तरी पश्चिमी हवाओं में तेजी आएगी, जिससे बर्फीली हवाएं एक बार फिर 14 जनवरी से कहर बरपाएंगी और लोगों को भीषण गलन का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 97 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.0 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में साफ आसमान रहने के कारण वर्षा की कोई संभावना नहीं है तथा प्रातः काल व रात्रि के समय शीत लहर/मध्यम से सुबह शाम का घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। लेकिन उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण दिन में धूप निकलने की भी संभावना है और रात के तापमान कम हो सकते हैं और दिन के तापमान बढ़ सकते हैं।