City Headlines

Home Haryana खट्टर सरकार ने पब और बार में हुक्का बैन किया

खट्टर सरकार ने पब और बार में हुक्का बैन किया

by City Headline
Kolkata, Bengal, West Bengal, Election Donation, Electoral Bond, Supreme Court, Bond, Central Government, Modi Government, BJP

चंडीगढ़। हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने राज्य में चल रहे पब व बार में अब फ्लेवर्ड हुक्का को पूरी तरह से बैन कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो सप्ताह पहले एक जनसभा के दौरान हरियाणा में कमर्शियल हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था।

सीएम के इस ऐलान के बाद गृह विभाग की ओर से हुक्का बार पर लगे प्रतिबंध के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को इस मामले में कार्रवाई करनी होगी।

गृह सचिव टीवीएसएसन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों में लिखा गया है कि राज्य के कई जिलों में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जा रहा है। कई जगह तंबाकू के साथ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं। यह भी सामने आया है कि स्वाद बढ़ाने के लिए हुक्के में कई तरह की जड़ी-बूटी मिलाई जाती हैं। युवाओं को बहला-फुसलाकर इसका चस्का लगाया जाता है, जो बाद में आदत में बदल जाती है।

गृह सचिव टीवीएसएसन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों में फ्लेवर्ड हुक्के को नुकसानदायक बताते हुए बैन किया गया है। सभी पुलिस आयुक्तों, जिला उपायुक्तों को ऐसे पब-बारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने अपने आदेशों में साफ किया है कि पारंपरिक हुक्के के इस्तेमाल में किसी तरह की रोक नहीं है।