City Headlines

Home Career हरियाणा: एचपीएससी की आठ श्रेणियों की भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित, अब इंटरव्यू होंगे

हरियाणा: एचपीएससी की आठ श्रेणियों की भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित, अब इंटरव्यू होंगे

by City Headline
Chandigarh, HPSC, Interview, Haryana Public Service Commission, Post Graduate Teacher, PGT, Exam Result, Physical Education, Subjective Paper

चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) की आठ श्रेणियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। साक्षात्कार का शेड्यूल निकट भविष्य में जारी कर दिया जाएगा।

लोक सेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के 680 पदों के लिए सब्जेक्टिव पेपर आयोजित किया था। शेष हरियाणा कैडर के फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक पीजीटी शिक्षकों के सभी पद भरे नहीं जा सकेंगे, इसलिए कुछ पद खाली रह जाएंगे। सब्जेक्टिव पेपर में कुल पदों की अपेक्षा कम ही अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था, जबकि कुछ अभ्यर्थियों के न्यूनतम से भी कम नंबर हैं।
अब होना है इनका इंटरव्यू 
फिजिकल एजुकेशन के 680 पदों पर भर्ती निकाली गई थीं। इन पदों के लिए 563 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मात्र 494 अभ्यर्थियों ने ही पेपर दिया। इनमें से 430 अभ्यर्थी ही सब्जेक्टिव पेपर में पास हो पाए हैं। अब इनका इंटरव्यू होना है। सब्जेक्टिव पेपर में पास हुए अभ्यर्थियों का चयन लगभग तय ही माना जा रहा है। पीजीटी के लिए मेवात कैडर में 45 पद हैं। इनके लिए 253 में से 228 ने ही सब्जेक्टिव पेपर दिया था। इनमें से 45 पदों के लिए 111 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं। शेष हरियाणा कैडर के लिए म्यूजिक पीजीटी के 80 पद हैं, इनके लिए 38 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इन उम्मीदवारों में से 35 ने ही सब्जेक्टिव पेपर दिया। इनमें से 27 का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है।