City Headlines

Home Bihar शराब माफिया ने सीमेंट भरे ट्रक में बेगूसराय तक पहुंचा दी विदेशी शराब

शराब माफिया ने सीमेंट भरे ट्रक में बेगूसराय तक पहुंचा दी विदेशी शराब

by City Headline
Cement, truck, hiding, foreign liquor, recovered, Begusarai, SP, Yogendra Kumar, Police, NH-28

बेगूसराय। एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने नए साल के पहले दिन ही एनएच-28 पर खड़े सीमेंट भरी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। पुलिस की टीम ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर पेट्रोल पंप के समीप खड़े सीमेंट लदे ट्रक से 113 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
पुलिस अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। तेघड़ा के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर पेट्रोल पंप के समीप खड़े संदिग्ध ट्रक से सीमेंट के बोरा के पीछे छिपाकर रखा गया 113 कार्टून प्रति बंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
थाना परिसर में शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है। ट्रक चालक समस्तीपुर जिला निवासी पंकज सहनी तथा खलासी अविनाश कुमार से पूछताछ किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना से ट्रक में सीमेंट के बोरा के पीछे छिपाकर रखा गया अंग्रेजी शराब दुलारपुर के निकट ही शराब तस्करों के संदिग्ध ठिकाने पर डिलीवरी करना था। इसमें शामिल शराब माफिया की पहचान किया जा रहा है।