City Headlines

Home » CBSE: बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र में किया बदलाव, एक बार ही होंगे एग्जाम

CBSE: बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र में किया बदलाव, एक बार ही होंगे एग्जाम

by City Headline

नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अगले सत्र के लिए दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव किया है। प्रश्नपत्रों में ये बदलाव नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किए गए हैं। सीबीएसई यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इसी सत्र (2022-23) से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना पूर्व के वर्षों की भांति एक ही टर्म में सत्र के अंत में वार्षिक परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएंगी, जबकि पूर्व में कोरोना के कारण दो टर्म में परीक्षाएं लेने का निर्णय किया गया था।

सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, अगले वर्ष से 10वीं की सालाना बोर्ड परीक्षा में लगभग 40 प्रतिशत प्रश्न समझ आधारित होंगे। ये बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें केस स्टडी आधारित व पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न प्रश्न होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और बाकी के 40 प्रतिशत प्रश्न लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय होंगे। 12वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न समझ आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें केस स्टडी व पैराग्राफ आधारित प्रश्न होंगे। 20 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जबकि शेष 50 प्रतिशत प्रश्न लघु और दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे।

सीबीएसई द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि 10वीं और 12 वीं की आंतरिक परीक्षाओं के पैटर्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार पहले स्कूलों में आंतरिक परीक्षाएं होती रही हैं, वे आगे भी उसी प्रकार से होंगी। इसके लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्नपत्र का बदला हुआ पैटर्न लागू होगा। छात्र सीबीएसई द्वारा निर्धारित किए गए नए पाठ्यक्रम को सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के चलते पिछले साल बोर्ड को अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने पड़े थे। इससे 2021-22 में बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का फैसला लिया गया था। दो बार में टर्म परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सीबीएसई ने पाठ्यक्रम को दो भागों (टर्म-एक और टर्म-दो) में बांटा था। इसी के हिसाब से पाठ्यक्रम को बदला गया था। इसके अनुसार, 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म-एक में वैकल्पिक माध्यम में ली गई थी, जबकि बाकी 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म-दो में सैद्धांतिक माध्यम में ली जा रही है।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण सत्र 2021-22 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में लेने का निर्णय किया था, लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने पहले की तरह शैक्षणिक सत्र से अंत में एक वार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय किया है। सीबीएसई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने पहले की तरह वार्षिक परीक्षाओं का निर्णय सभी हितधारकों की प्रतिक्रिया लेने के बाद लिया है। ये परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी।

सीबीएसई द्वारा प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव करना अच्छा निर्णय है। इससे बच्चों में रटने के बजाय सीखकर लिखने की आदत बनेगी। दिलशाद गार्डन स्वप्ना नायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या अर्वाचीन ने बताया कि आज के समय में रटने के बजाय बच्चों में अनुभव आधारित समझ विकसित करने की जरूरत है।

प्रधानाचार्य सतबीर शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सीबीएसई को पिछले साल मजबूरी में दो टर्म में परीक्षाएं कराने के लिए प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव करना पड़ा था। इस बार एक ही बार में परीक्षा होने से बच्चों के ऊपर से मानसिक दबाव भी कम होगा। स्कूल के सीनियर सेकेंडरी विद्या बाल भवन ने कहा कि प्रश्नों का पैटर्न बदलने से बच्चों की समझ भी विकसित होगी।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.