City Headlines

Home » दिल्ली शराब नीति घोटाला : केजरीवाल से 9.30 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की , पूछे गए 56 सवाल

दिल्ली शराब नीति घोटाला : केजरीवाल से 9.30 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की , पूछे गए 56 सवाल

by Rashmi Singh

नई दिल्ली । शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को सीबीआई ने करीब 9.30 घंटे तक पूछताछ की। शराब नीति घोटाले में उन्हें आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर तलब किया गया था। अरविंद केजरीवाल रविवार रात 8.30 बजे सीबीआई के ऑफिस से बाहर निकले। दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए वे सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे थे।
पूछताछ के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। लेकिन देश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। मुख्यमंत्री ने पूछताछ के बारे में सीबीआई की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि उनसे कुल 56 प्रश्न पूछे गए। इस दौरान सीबीआई अधिकारियों का व्यवहार बहुत अच्छा था। उनसे इस दौरान सभी सुविधाएं प्रदान की गई।
इसी बीच आज दिनभर आम आदमी पार्टी का दिल्ली, दिल्ली से सटे बॉर्डर और पंजाब में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के विरोध में प्रदर्शन चलता रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच के लिए बुलाए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल रहे।
केजरीवाल का आरोप- वे आप को खत्म करना चाहते हैं
केजरीवाल ने बताया कि सीबीआई ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है। सीबीआई कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे सीबीआई को खत्म करना चाहते हैं लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। लगभग 56 सवाल उन्होंने पूछे। केजरीवाल ने कहा- मेहमाननवाजी के लिए सीबीआई अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने दोस्ताना तरीके से सवाल पूछे।
हिरासत में लिए गए आप नेताओं को भी छोड़ा
केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप के विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। रात में उन्हें छोड़ दिया गया। सभी नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से नारेबाजी करते हुए बाहर निकले।
दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पार्टी सांसद और पंजाब केमुख्यमंत्री भगवंत मान, केजरीवाल को सीबीआई ऑफिस तक छोड़ने गए थे। बाद में इन नेताओं ने सीबीआई ऑफिस के बाहर ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद राघव चड्‌ढा और संजय सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था।
उधर, दिल्ली केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद रहे।
राघव चड्‌डा ने भाजपा को कंस कहा
आप नेता राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण और भाजपा को कंस कहा है। उन्होंने कहा कि कंस जानता था कि भगवान श्री कृष्ण उसे खत्म कर देंगे और इसलिए उसने श्री कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए कई साजिशें रचीं। इसी तरह भाजपा जानती है कि आम आदमी पार्टी उसके पतन का कारण बनेगी।
सीबीआई ऑफिस से पहले राजघाट गए केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल सुबह सीबीआई के ऑफिस जाने से पहले राजघाट गए। वहां उन्होंने भगवंत मान के साथ महात्मा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि जब कुछ गलत नहीं किया, तो छिपाना क्या।
केजरीवाल ने कहा कि ये (भाजपा) बहुत ताकतवर लोग हैं, किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना किया हो। कल से भाजपा के सारे नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद भाजपा ने सीबीआई को गिरफ्तारी का आदेश भी दे दिया है।
शनिवार को केजरीवाल ने कहा था- फंसाने की साजिश
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- इन लोगों ने हमारी सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि नंबर दो (मनीष सिसोदिया) और तीन (सत्येंद्र जैन) को गिरफ्तार कर लो, ताकि वे मेरा गला पकड़ सकें। ये जबरन फंसाने की साजिश है। मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
कानून मंत्री बोले- केजरीवाल कोर्ट के खिलाफ भी केस करेंगे
केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- आप यह बताना भूल गए कि अगर अदालत ने आपको दोषी ठहराया तो आप कोर्ट के खिलाफ भी केस फाइल करेंगे। देश की न्यायप्रणाली पर भरोसा रखिए और कानून को अपना काम करने दीजिए।
दिल्ली शराब नीति केस में 8 महीने से एक्टिव है सीबीआई
दिल्ली शराब नीति केस में अनियमितता को लेकर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने और फिर ईडी ने अरेस्ट किया था। वे अभी ईडी की कस्टडी में हैं। उनकी जमानत पर 18 अप्रैल को सुनवाई होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.