कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च, 2025 को सोने की स्मगलिंग के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अब नए अपडेट सामने आए हैं. रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के सामने खुद स्वीकार किया कि दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग करना उनका पहला एक्सपीरियंस था. रान्या ने ये भी खुलासा किया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोने की छड़ें छिपाना सीखा था.
रान्या राव ने आगे कहा कि तस्करी के प्रयास से पहले दो सप्ताह तक उन्हें कई अज्ञात नंबरों से कॉल आ रहे थे. रान्या ने बताया कि उसने कहां और कैसे सोने छिपाया था. रान्या बोलीं, “सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था. मैंने एयरपोर्ट के बाथरूम में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं थी. मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया. मैंने यूट्यूब वीडियो से यह करना सीखा. यह पहली बार था, जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग की. मैंने पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था.”

Read Also: जबरन रंग लगाया तो होगा एक्शन, बाइक रैली पर भी बैन; पुलिस ने जारी कर दिया आदेश
दुबई एयरपोर्ट पर क्या क्या खरीदा?
रान्या ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट पर उसने सोने की छड़ों को बाथरूम में जाकर कैसे शरीर पर लगाया. रान्या ने कहा, “मैंने सोने की छड़ों को टॉयलेट के अंदर अपने शरीर पर बांधने से पहले दुबई एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी.”
‘कई दिनों से आ रहे थे विदेशी कॉल’
रान्या ने कहा, “मुझे 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया. पिछले दो हफ्तों से मुझे अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे. मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने को कहा गया था. मुझे दुबई एयरपोर्ट पर सोना लेने और बेंगलुरु में इसे डिलीवर करने के लिए कहा गया था.”
‘नहीं जानती किसने किया था कॉल’
हालांकि, रान्या ने ये भी दावा किया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानती, जिसने उससे संपर्क किया और उसे ऐसा करने को कहा था. उसने कहा, “मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि मुझे किसने कॉल किया. कॉल करने वाले का उच्चारण अफ्रीकी-अमेरिकी था. उन्होंने बताया, ‘‘वह व्यक्ति करीब छह फुट लंबा और गोरा था.’’