फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। हादसे में कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फैजाबाद के थाना रकाबगंज के टेरी टोला निवासी सलमान अपने पिता अशरफ, मां गुलनाज व बाराबंकी निवासी शरीफुद्दीन के साथ फैजाबाद से आगरा की ओर जा रहे थे। कार सलमान चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 50 माइलस्टोन के पास पहुंचा ही था कि सलमान को नींद की झपकी आ गई और रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सलमान व शरीफुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है।
Firozabad
फिरोजाबाद। फरिहा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात किशोर को डांटने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना फरिहा के गांव पथरुआ निवासी लेखन सिंह (50) सोमवार देर रात घर के दरवाजे पर अपने नातियों को खिला रहे थे। तभी गांव के ही एक किशोर पटाखा जला रहा था। गांव के एक युवक ने मारपीट कर दी। जब लेखन सिंह ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान बंटू के परिजन मौके पर पहुंच गए। लेखन सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो आरोपी पक्ष मौके से भाग निकले। पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी कि रास्ते में लेखन सिंह की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
थानाध्यक्ष कृपाल सिंह का कहना है कि बच्चे को डांटने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार की तहरीर पर प्रधान सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ की जमकर तारीफ की है। कंगना ने फिल्म देखने के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें वह कह रही थी – “मैं अभी-अभी अपने फैमिली के साथ कांतारा देख कर आ रही हूं और इस फिल्म को देखकर अभी तक मेरी बॉडी कांप रही है, इतना शानदार अनुभव मैंने कभी नहीं फील किया था। ऋषभ शेट्टी आपको सैल्यूट, राइटिंग, डायरेक्शन,एक्टिंग और एक्शन सब कुछ शानदार है।”
वहीं अब कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए फिल्म के लिए ऑस्कर की मांग की है। कंगना ने लिखा-‘अगले साल कांतारा को ऑस्कर के लिए चुना जाना चाहिए। यह साल खत्म होने वाला है और इस बीच कई और बेहतरीन फिल्में रिलीज हो सकती हैं, लेकिन देश को फिल्मों के मामले में दुनियाभर में सही रीप्रेजेंटेशन की जरुरत है। यह देश मिरैकल की तरह है। अगर आप इसे समझने का प्रयास करेंगे, तो नहीं समझ पाएंगे। लेकिन अगर इसी मिरैकल भरी दुनिया में सरेंडर कर देंगे, तो आप खुद भी इस तरह के कोई व्यक्ति हो सकते हैं। कांतारा एक ऐसी फिल्म है, जिसे जरुर देखा जाना चाहिए।’
कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि साउथ की छोटे बजट की फिल्म ‘कांतारा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है । इस फिल्म को महज 16 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना कमाई कर ली है। साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिरोजाबाद। सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके पैतृक गांव फिरोजाबाद जिले के गांव इटोली में भी शोक की लहर दौड़ गई है। नेताजी का फिरोजाबाद जिले से भी गहरा लगाव रहा है। वह शिकोहाबाद विधानसभा सीट से चुनाव भी जीते और यह उनकी कर्मस्थली भी रही है।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। मुलायम सिंह यादव का फिरोजाबाद जिले से बेहद लगाव रहा है। इसकी वजह भी साफ है, फिरोजाबाद जिले में उनका पैतृक गांव इटोली है। सैफई से पहले मुलायम सिंह यादव का परिवार फिरोजाबाद जिले के इसी गांव में रहता था। नेता जी के बाबा मेवाराम सैफई जाकर रहने लगे और फिर वहीं मुलायम सिंह यादव के बाकी चाचा और पिताजी सुघर सिंह का जन्म हुआ। उसके बाद मुलायम का जन्म सैफई में हुआ।
नेताजी अक्सर अपने पैतृक गांव इटोली में आते-जाते रहते थे। मुलायम सिंह कई दिनों तक यहाँ पर रुकते भी थे। उन्होंने इसी गांव में रहकर शिकोहाबाद के आदर्श कृष्ण (ए.के.) कॉलेज से पढ़ाई की थी। ग्रामीणों की मानें तो वह गांव इटोली अपने मित्रों के साथ पैदल ही कॉलेज पढ़ाई करने आते थे और वह गांव के युवकों के साथ पशु चराने भी जाते थे। उन्होंने गांव में रहकर कुश्ती भी लड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव आखिरी बार 2014 में गांव आए थे, जब उनके चचेरे भाई गिरवर सिंह की तबीयत खराब थी।
शिकोहाबाद सीट से जीते और बने सीएम
मुलायम सिंह यादव वर्ष 1993 में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। जिले में मुलायम सिंह यादव के कई करीबी रिश्तेदार भी रहते हैं। उनके निधन से पैतृक गांव ही नही पूरे जिले में शोक की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा कहते हैं कि मुलायम सिंह की इसी खासियत ने उन्हें बड़ा नेता बनाया। वह सबको जोड़कर रखे हुए थे। उनके मुलाकात के बाद लोग उन्हीं के हो जाया करते थे। लोगों से बड़ा अपनत्व रखते थे मुलायम सिंह यादव।
फिरोजाबाद। पुलिस की वर्दी पहन खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक अभियुक्त को थाना टूण्डला पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे फर्जी पुलिस का आईकार्ड, वर्दी आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
सीओ टूण्डला हरीमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ शनिवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर उसायनी बाईपास से एक संदिग्ध व्यक्ति मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव निवासी 320, कडकड मांडल साहिबाबाद थाना लिंक गेट जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश उसायनी बाईपास से एक वेगनार गाडी संख्या डीएल 1 सीटी 2958 के साथ नकली पुलिस इन्सपेक्टर बनकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली करते हुए पकड़ा गया है। उस के कब्जे से दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड, एक पहचान पत्र, एक ड्राईविंग लाईसेन्स, तीन एटीएम कार्ड, एक मेट्रो यात्रा कार्ड, एक वाहन पंजीकरण कार्ड, एक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षक व कुल 2200 रूपये नगद व एक पासपोर्ट साइज फोटो वावर्दी, एक पर्स बरामद हुआ है।
अभियुक्त फर्जी पहचान पत्र बनाकर गाड़ी चालकों को गाड़ी सीज करने की धमकी देकर अवैध तरीके से उनसे पैसे वसूलने का काम करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।