City Headlines

Home Gujrat उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के पुल में छेद होने से आवागमन हुआ खतरनाक

उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के पुल में छेद होने से आवागमन हुआ खतरनाक

by City Headline
careful, udaipur, ahmedabad, national highway, highway, bridge, hole, rebar, cement, concrete

उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज के बीचोंबीच छेद हो  जाने से दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसे देखने के बाद नेशनल हाईवे के अधिकारियों को अवगत करा दिया है, लेकिन अब तक कोई भी मौके पर मुआयना करने नहीं पहुंचा है।

मामला उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे के परसाद थानाक्षेत्र में बारा गांव के भागल घाट पर बने ब्रिज का है। इस ब्रिज के एक हिस्से से सीमेंट लगातार उखड़कर गिर रहा है। जैसे ही ऊपर से कोई वाहन गुजरता है, सीमेंट गिरने लगता है। सोमवार को जब सुबह-सुबह उधर से ग्रामीण गुजरे तो वे चौंक पड़े। पता चला कि सीमेंट इतना गिर गया है कि सरिये नजर आने लगे हैं। और तो और कंक्रीट गिरने के बाद अच्छा खासा छेद भी हो गया है। ब्रिज के नीचे खड़े रहने वालों को उस छेद के आर-पार आसमान दिखाई देने लगा है। इस स्थिति के बाद ग्रामीणों को चिंता हुई और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया है।

क्षेत्र के सरपंच हरीश मीणा ने बताया कि ब्रिज से लगातार पलस्तर गिर रहा है, अब सरिये नजर आने लगे हैं और एक छेद भी नजर आ रहा है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है। बताया गया है कि इस ब्रिज का निर्माण 2 साल पहले ही हुआ है। ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।