City Headlines

Home » यूपी: अब इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों को देना होगा टोल टैक्स, सात जिलों से गुजरती है सड़क

यूपी: अब इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों को देना होगा टोल टैक्स, सात जिलों से गुजरती है सड़क

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पांच अलग-अलग श्रेणी के लिए टोल टैक्स की दरें तय की गईं

by City Headline
Bundelkhand Expressway, Vehicle, Toll Tax, Jalaun, UP, Chitrakoot, Banda, Mahoba, Hamirpur, Jalaun

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरने पर अब वाहन सवारों को देना होगा टोल टैक्स

जालौन। बुंदेलखंड के सात जिलों चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया, इटावा से होकर गुजरने वाले 296 किमी. लंबे इस एक्सप्रेसवे पर पिछले 12 महीनों से मुसाफिरों को कोई टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ रहा था लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यहां पर वाहनों को टोल टैक्स चुकाना होगा। पांच अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरें तय की गई हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मुफ्त सफर करने के बाद अब टोल टैक्स भरने को तैयार हो जाइए। यूपीडा की बोर्ड बैठक में तीन कंपनियों के प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिसमें इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस कंपनी ने सबसे ज्यादा 68.38 करोड़ रुपये का ऑफर किया है। टोल टैक्स की अनुमानित दरें माने तो सामान्य ट्रक व निर्माण में काम आने वाले भारी मशीनों को करीब 3000 और सात एक्सेल से ज्यादा बड़े वाहनों को लगभग 3900 रुपये टोल देना होगा। वहीं, यात्री बसों को लगभग 950 और चार पहिया वाहनों को 600 रुपये टोल चुकाना होगा।

टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई हैं। नियमों के मुताबिक कंपनी हर साल 10 फीसदी टैक्स में बढ़ोतरी करेगी। एक्सप्रेस वे पर छह टोल प्लाजा और सात रैंप प्लाजा तैयार हो गए हैं। एक्सप्रेस वे पर जल्द छह एंबुलेंस और 12 पेट्रोल वाहन रात-दिन गश्त करेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.