लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के अमरोहा से पार्टी के सांसद दानिश अली को अपने दल से निलंबित कर दिया है। इस बारे में बसपा की तरफ से शनिवार को पत्र जारी करके मीडिया को बताया गया। बसपा का कहना है कि दानिश अली को पार्टी विरोधी कृत्यों और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निलंबित किया गया है।
दानिश अली को पार्टी से निलंबित करने के बाबत बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की तरफ से भी एक लिखित बयान जारी कर कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के कहने पर आपको अमरोहा से पार्टी का टिकट देकर चुनाव लड़ाकर जितवाया गया था। उस समय पार्टी में शामिल होते समय आपने बसपा की नीतियों का मानने का आश्वासन दिया था लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। लगातार चेताये जाने के बावजूद आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे। आपके अनुशासनहीन आचरण के कारण आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है।
पिछले दिनों दानिश अली उस समय सुर्खियों में आये थे, जब लोकसभा में भाजपा के एक सांसद ने सदन में उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। तब इस मामले में पार्टी की तरफ से पार्टी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप दानिश अली के समर्थकों ने लगाया था। माना जा रहा है कि दानिश अली अगले लोकसभा चुनाव में अपने लिए दूसरे दल में संभावनाएं तलाश रहे थे। इसी वजह से उन पर यह कार्रवाई हुई है।