City Headlines

Home » असम: ब्रॉयलर मुर्गी का 10 हजार किग्रा मांस फ्रीजर कंटेनर से जब्त, पुलिस ने गोमांस की आशंका जतायी

असम: ब्रॉयलर मुर्गी का 10 हजार किग्रा मांस फ्रीजर कंटेनर से जब्त, पुलिस ने गोमांस की आशंका जतायी

by City Headline
Broiler Chicken, Freezer Container, Kokrajhar, Hyderabad, Beef, South India, Telangana

कोकराझार। कोकराझार जिला के श्रीरामपुर में असम-पश्चिम बंगाल गेट पर भारी मात्रा में फ्रीजर कंटेनर से ब्रॉयलर मुर्गी का मांस जब्त किया गया है।

बुधवार को पुलिस ने बताया की बीती देर रात्रि को श्रीरामपुर पुलिस के नियमित तलाशी के दौरान भारी मात्रा में फ्रीज़ किया हुआ ब्रॉयलर मुर्गी का मांस एक कंटेनर ट्रक (एनएल-01क्यू- 9071) को जब्त कर चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया।

गिफ्तार किये गए चालक और सह चालक की पहचान मुस्तफा खान और रमजान खान के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर दक्षिण भारत के हैदराबाद से असम के सोनापुर जा रहा था। जब्त किये गये मांस का वजन करीब दस हजार किलो है। पुलिस ने आशंका जताई है कि फ्रीज़ किया हुआ ब्रॉयलर मुर्गी के मांस के साथ-साथ गाय का भी मांस है। इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.