City Headlines

Home Entertainment आदिपुरुष को 300 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचना पड़ रहा भारी

आदिपुरुष को 300 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचना पड़ रहा भारी

by City Headline
box office, Om Raut, Adipurush, film, audience, Ramayan, Manoj Muntashir, theatres, Prabhas, Kriti Sanon

ओम राउत की ”आदिपुरुष” फिल्म रिलीज होते ही विवादों में फंस गई है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले तीन दिन तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म की कमाई में चौथे दिन से गिरावट शुरू हो गई और अभी भी जारी है। इनमें रविवार, 25 जून को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत तक स्थिति संभलती नजर आ रही है।

हालांकि रविवार को कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब सोमवार के आंकड़े सामने आए हैं और वे निराशाजनक हैं। दूसरे सोमवार को ”आदिपुरुष” ने 1.75 करोड़ की कमाई की है। यह अपने शुरुआती हफ्ते के बाद राजस्व में सबसे बड़ी गिरावट देखने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। दूसरे सोमवार के आंकड़ों को ध्यान में रखें तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन 277.50 करोड़ है। 500 करोड़ के बजट वाली ये मेगा बजट फिल्म अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। साफ है कि फिल्म का विरोध और बैन की मांग इस पर भारी पड़ी है।

शुरुआत में फिल्म की कमाई के आंकड़ों की तुलना शाहरुख खान की ”पठान” से की गई थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए संदेह जताया जा रहा है कि क्या ”आदिपुरुष” 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएगी। भले ही मेकर्स ने विवादित डायलॉग्स को बदल दिया हो लेकिन फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं।