City Headlines

Home » बम की सूचना के बाद इंडिगो के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

बम की सूचना के बाद इंडिगो के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से देवघर जा रहे विमान की जांच के बाद बम की सूचना झूठी निकली

by City Headline
bomb, indigo, aircraft, lucknow, emergency, landing, deoghar, amausi airport, passenger, security protocol

लखनऊ। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो के एक विमान में सोमवार को बम की सूचना मिली। इस पर विमान की लखनऊ हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। हालांकि जांच के बाद यह सूचना झूठी निकली।
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि दिल्ली से संचालित होने वाली इंडिगो की विमान (6E 6191) बम की सूचना मिली थी। इसके बाद उसे अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विमान की सघन चेकिंग की गई। जांच में बम मिलने की सूचना पूरी तरह से भ्रामक मिली। इसके बाद फिर विमान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.