City Headlines

Home Entertainment ‘जलसा’ के बाहर फैंस की भीड़ देखकर भावुक हुए बिग बी

‘जलसा’ के बाहर फैंस की भीड़ देखकर भावुक हुए बिग बी

by City Headline
Bollywood, Megastar, Amitabh Bachchan, Big B, Kaun Banega Crorepati, TV Show, Audience, Post, Social Media, Jalsa

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। फिलहाल वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी शो के जरिए दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं। अब बिग बी के शेयर की गई एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है।अमिताभ बच्चन की इस खास पोस्ट के बाद अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए ‘जलसा’ बंगले के बाहर जमा हो गए। बिग बी ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ‘जलसा’ बंगले के बाहर फैंस की भीड़ के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ताऊ, नाना को चली है पीढ़ी, देखने जलसा गेट पर, ये फाटक पर क्या गुल खिला है, देखें हम भी चलकर। ये भीड़ जमा क्यों होती है, आंखें चकित यूं घूरें ‘अम्मा गोदी’, ‘भागे भैया, नाना को दूर ही रक्खें।’ अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट फैंस का पसंदीदा बन गया है।

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक फोटो में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन एक छोटे बच्चे का हाथ पकड़कर चलते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में बिग बी उन फैंस के साथ नजर आ रहे हैं, जो उनसे मिलने आए थे। बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। बिग बी के आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस उत्सुक हैं।