City Headlines

Home Crime एसबीआई का एटीएम बोलेरो से बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश

एसबीआई का एटीएम बोलेरो से बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश

by City Headline
Bolero, Badmaash, Rope, SBI, ATM, Nagaur, Shribalaji Police Station Area, Bolero Jeep, State Bank, Cash, CCTV, Security Guard, Bank Cashier

नागौर। जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बुधवार रात को बोलेरो जीप में सवार होकर आए बदमाश एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने करीब 14 मिनट में एटीएम उखाड़ने की घटना को अंजाम दे दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने के लिए बोलेरो जीप का सहारा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बोलेरो सवार बदमाश रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर वहां पहुंचे तथा एटीएम को चैन से बोलेरो के बांधकर झटके से तोड़ दिया। पहले झटके में सफल नहीं हुए तो दुबारा झटका दिया, जिससे एकबारगी लाइट की तेज रोशनी हुई और एटीएम उखड़कर बाहर आ गिरा। इसके बाद बदमाशों ने आराम से बोलेरो में एटीएम रखा और फरार हो गए। पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिस एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए उसमें 24 लाख 26 हजार 100 रुपये कैश था। वारदात की सूचना पर श्रीबालाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जोधियासी में मौका मुआयना किया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले एटीएम को रस्सी से बांधा और फिर बोलेरो कैंपर कार से बांधकर कार को स्टार्ट कर एटीएम को उखाड़ लिया। इस दौरान एटीएम के दरवाजे भी टूट गए। एटीएम उखड़ने के बाद आरोपी एटीएम को कैंपर में डालकर फरार हो गए। श्रीबालाजी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। एएसपी सुमित कुमार ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

करीब तीन महीने पहले खींवसर के बिरलोका गांव में भी ऐसी ही एटीएम लूट की वारदात हुई थी। उस वारदात का खुलासा भी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। दोनों ही वारदातों में बदमाशों ने एक ही पैटर्न काम में लिया। खींवसर क्षेत्र के बिरलोका गांव में देर रात लुटेरे एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ा था। उसमें 31 लाख 76 हजार रुपये थे। सुबह सामने वाली दुकान के कपड़ा व्यापारी ने एटीएम का दरवाजा बाहर की तरफ टूटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। व्यापारी ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इस वारदात को बदमाशों ने रात 2.40 बजे अंजाम दिया था। बदमाश बोलेरो कैंपर में ही आए थे। इस वारदात में 3-4 नकाबपोश युवक थे। ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी एसबीआई बैंक एटीएम पर कोई भी गार्ड नहीं लगाया हुआ था और एटीएम में 31 लाख रुपए होने के बाद भी बैंक द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। एटीएम भी फर्श पर सिर्फ 4 नट बोल्ट के सहारे टीका हुआ था। एक ही झटके में एटीएम मशीन बाहर आकर गिर पड़ी।