City Headlines

Home Lucknow मोहसिन रज़ा बोले, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड है मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड

मोहसिन रज़ा बोले, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड है मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड

by City Headline
Anta, Rajasthan, Assembly Elections 2023, CM, Gehlot, Vasundhara Raje, corruption, BJP, Congress

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) का विरोध करने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दरअसल मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड है। यह मुसलमानों का भला नहीं चाहता। आम मुसलमानों का भला होने से उनका नुकसान होगा, इसलिए वे यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) का विरोध कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड होने के नाते ये यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करेगा ही। सभी समाज के साथ मुस्लिम समाज को एक समान अधिकार मिलने से मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड की दुकानें बंद हो रही हैं। ट्रिपल तलाक समाप्त होने से जिस तरह मुस्लिम समाज की बहनों और बेटियों के पांव में पड़ी जो बेड़ी समाप्त हुई है, ऐसे संगठन नहीं चाहते हैं कि इस तरह के और क़ानून बनें जिससे मुस्लिम समाज के और अधिकार सुरक्षित होते हों। जिस कानून से सबको समान अधिकार मिल रहा हो, वह खराब कैसे हो सकता है। मगर मैं आश्वस्त करता हूं कि जिस तरह ट्रिपल तलाक कानून आया, उसी तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड का क़ानून भी देशहित में और जनहित में आएगा।