City Headlines

Home » भाजपा ने पलटवार कर कहा, सत्याग्रह के नाम पर ‘बगुला भगत’ बन रही कांग्रेस

भाजपा ने पलटवार कर कहा, सत्याग्रह के नाम पर ‘बगुला भगत’ बन रही कांग्रेस

by City Headline
Kolkata, Bengal, West Bengal, Election Donation, Electoral Bond, Supreme Court, Bond, Central Government, Modi Government, BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ रविवार को आयोजित कांग्रेस के सत्याग्रह की आलोचना की है। पार्टी ने कहा है कि इसमें और असल सत्याग्रह में उतना ही अंतर है जितना भगत और ‘बगुला भगत’ में।
भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह सत्याग्रह किसलिए कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के साथ भेदभाव, न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा, सुप्रीम कोर्ट के सदस्यता निलंबित होने संबंधी निर्णय या हिंसा में शामिल लोगों के समर्थन में सत्याग्रह किया जा रहा है। डॉ. त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि सत्याग्रह में कुछ लोग ऐसे शामिल हैं, जिन पर हिंसा करने का आरोप लगा है। इसमें उन्होंने जगदीश टाइटलर का नाम लिया।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस खुद को न्याय और न्यायिक प्रक्रिया से ऊपर मानती है। कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने यहां तक कह दिया है कि न्यायालय को फैसला सुनाते समय गांधी परिवार की पृष्टभूमि पर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी की समाधि पर जा रहे हैं। उसमें सत्य के प्रति आग्रह नहीं है बल्कि अहंकार का दुराग्रह और निर्लज्जता दिखाई दे रही है।
कांग्रेस रविवार को देशभर में पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे पर दिनभर का संकल्प सत्याग्रह आयोजित कर रही है। दिल्ली में पार्टी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सत्याग्रह कर रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.