City Headlines

Home Politics कोलकाता पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भाजपा सांसद पहुंचे हाईकोर्ट

कोलकाता पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भाजपा सांसद पहुंचे हाईकोर्ट

by City Headline
BJP, Kolkata, Calcutta High Court, MP, Soumitra Khan, arrest, High Court, petition, Mamata government

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की है। रक्षा कवच हासिल करने के लिए उन्होंने बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र ने अपने आवेदन में कहा है कि सोनामुखी थाने के प्रभारी के खिलाफ वसूली के मामले को लेकर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं।

कहा कि पंचायत चुनाव में वह अपनी पार्टी के लिए प्रचार न कर सकें, इसके लिए उन्हीं फर्जी मामलों को आधार बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्हें उन मामलों में तत्काल अग्रिम जमानत दी जानी चाहिए। न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल पीठ में बुधवार को याचिका दायर हुई है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सौमित्र खान तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। उसके बाद से 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और भाजपा के टिकट पर भी जीत दर्ज करने में सक्षम रहे। चुनाव से पहले ही जिला पुलिस ने उनके खिलाफ मामले दर्ज कर लिये थे । अब पंचायत चुनाव से पहले भी सौमित्र के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है।