City Headlines

Home » भाजपा मैदान से हटी, कांग्रेस के शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी निर्विरोध जीते

भाजपा मैदान से हटी, कांग्रेस के शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी निर्विरोध जीते

by City Headline
BJP, Congress, HP, Unopposed, Shimla Municipal Corporation, Mayor, Deputy Mayor, Surendra Chauhan

शिमला। शिमला नगर निगम के नए मेयर के लिए सुरेन्द्र चौहान और डिप्टी मेयर के लिए उमा कौशल निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए हैं। दोनों पदों के लिए भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे थे। नवनिर्वाचित चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हैं।

सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ। छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौेहान को कांग्रेस ने मेयर चुनाव के लिए मैदान में उतारा था। इस पद के लिए भाजपा की ओर से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था। वह बिना किसी प्रतिरोध के शिमला के नए मेयर निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं टूटीकण्डी से कांग्रेस की पार्षद उमा कौेशल भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुनी गईं। उमा कौेशल लगातार चोैथी बार पार्षद चुनी गई हैं।

नवनिर्वाचित मेयर सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों में शामिल हैं। वह तीसरी बार पार्षद बने हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 557 मतों से मात दी थी। टूटीकण्डी से कांग्रेस की पार्षद उमा कौेशल लगातार चौथी बार पार्षद चुनी गई हैं। इस बार उन्होंने 521 मतों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार को परास्त किया था।
शिमला शहरी इलाके के हैं मेयर व डिप्टी मेयर
अहम बात यह है कि मेयर व डिप्टी मेयर दोनों शिमला शहरी इलाके के हैं। नगर निगम के 34 वार्डों में शिमला शहरी के 18 वार्ड हैं। कसुपंटी हल्के में 12 और शिमला ग्रामीण हल्के में चार वार्ड शामिल हैं। कांग्रेस ने शिमला शहरी में 13, कसुपंटी में सात और शिमला ग्रामीण में चार वार्डों पर जीत दर्ज की है।
नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ
इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे।
नगर निगम में 21 महिलाएं बनीं पार्षद
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में इस बार कांग्रेस ने प्रचण्ड जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के 24 और भाजपा के नौ पार्षद चुन कर आए हैं। जबकि माकपा का एक पार्षद निर्वाचित हुआ है। शिमला नगर निगम में इस बार 21 महिलाएं पार्षद निर्वाचित हुई हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.