BIS Recruitment 2022: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की ओर से ग्रुप ए, बी और सी पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद हो जाएगी. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 337 पदों पर वैकेंसी जारी हुई है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार के अधीन आने वाले संस्थानों में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स का नाम भी आता है. इसमें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू है.
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख के 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. वहीं बीआईएस की ओर से इस परीक्षा का आयोजन जून 2022 में किया जा सकता है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2022 तय की गई है.
BIS Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
1. लीगल डायरेक्टर – 1 पद
2. असिस्टेंट डायरेक्टर – 3 पद
3. निजी सहायक – 28 पद
4. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 47 पद
5. असिस्टेंट – 2 पद
6. स्टेनोग्राफर – 2 पद
7. सीनियर सचिवालय सहायक – 100 पद
8. टेक्निकल असिस्टेंट – 47 पद
9. अन्य – 107 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 19 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 9 मई 2022
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. जिसके लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया गया है. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 35 वर्ष है और अधिकतम 50 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में प्रावधानों के तहत छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 500 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए शुल्क 800 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है, इन्हें पूरी छूट दी गई है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि शुल्क का भुगतान भी 9 मई तक करना होगा. हालांकि, बीआइएस वेकेंसी ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट-आउट 24 मई 2022 तक ले सकेंगे.