City Headlines

Home » राजस्थान बॉर्डर से सटे गांव में मिला ‘पाकिस्तान एयरलाइन्स’ लिखा गुब्बारा

राजस्थान बॉर्डर से सटे गांव में मिला ‘पाकिस्तान एयरलाइन्स’ लिखा गुब्बारा

गुब्बारे में किसी तरह का कोई संदिग्ध उपकरण नहीं मिला, सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच-पड़ताल

by City Headline
bikaner, rajasthan, border, village, pakistan, airlines, balloon

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे गांव दंतौर में ‘पाकिस्तान एयरलाइन्स’ लिखा गुब्बारा मिला है। ये सामान्य गुब्बारा नहीं है बल्कि खिलौने जैसा ऐरोप्लेन है।
गांव के एक खेत में गुब्बारा देखने पर किसान ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया, जिसे अब सीमा सुरक्षा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जाएगा। हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने गुब्बारे को कब्ज़े में लेते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी है। गुब्बारे में किसी तरह का कोई संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है। फिर भी इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
पाकिस्तान से सटे दंतौर और खाजूवाला में इससे पहले भी कई बार गुब्बारे मिल चुके हैं। कई बार इन गुब्बारों में जासूसी से जुड़े उपकरण होते हैं। ऐसे में इस खिलौने जैसे दिखने वाले एरोप्लेन की भी पूरी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां उस जगह की भी पड़ताल कर रही हैं, जहां ये गुब्बारा मिला है। खेत के आसपास कुछ और सामान भी बरामद होने की आशंका है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.