City Headlines

Home Chhattisgarh नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से जवान शहीद

नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से जवान शहीद

by City Headline
Bijapur, Naxalite, IED, Jawan, APC, Shaheed, CAF, Guard of Honor

बीजापुर। जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत सीएएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच टेकरी में नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट) विजय यादव शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में लोगों की सुरक्षा लिए कैंप तिमेनार से सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों का एक दल रवाना हुआ था। एटेपाल कैंप से महज एक किमी दूरी पर सड़क से लगी टेकरी में नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट) विजय यादव की मौत हो गई। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव के निवासी है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद जवान को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।