City Headlines

Home Entertainment बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकर कहां कि….. ‘उनके जैसा आदमी महिलाओं को…

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकर कहां कि….. ‘उनके जैसा आदमी महिलाओं को…

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रणवीर शौरी को लेकर कहां कि..... ‘उनके जैसा आदमी महिलाओं को…

by karishma ganguly

Bigg Boss OTT 3: 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले हुआ था। जिसमे सबको पीछे छोड़ते हुए सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ शो के फर्स्ट रनरअप नैजी ने बने है और दूसरे रनरअप रणवीर शौरी बने है। सना मकबूल की जीत से बहुत से लोग खुश है वही दूसरी ओर ऐसे भी लोग है जो उनकी जीत से नाखुश है। इसमें रणवीर शौरी का नाम पहले नंबर पर है। रणवीर ने सना की जीत को लेकर कहा है कि,” शो में सना के अलावा और भी बहुत से डिजर्विंग लोग थे, अब इस बात पर सना मकबूल का रिएक्शन आया है।”

Read Also-बोकारो में भारी बारिश से पुल बहा, एक व्यक्ति भी लापता

बॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक, सना मकबूल ने रणवीर शौरी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जो उन्हें बुरा लग सकता है। सना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके और रणवीर शौरी के बीच घर में हुए झगड़े के बारे में।सना ने रणवीर शौरी को लेकर कहा कि,” रणवीर शौरी जैसे आदमी महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं।” घर के अंदर सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच कई झगड़े हुए थे। बिग बॉस ओटीटी में एक बार सना ने झगड़े के दौरान रणवीर के 13 साल के बेटे को भी घसीट लिया था और रणवीर से यह भी पूछा था कि वह डेटिंग ऐप्स पर क्यों हैं।

वीटो टास्क के दौरान स्थिति और बिगड़ गई। रणवीर ने सना को छिपकली और कई अपमानजनक बातें कही, जबकि सना ने रणवीर के बनाए गार्डन को खराब करने की कोशिश की। इसके बाद रणवीर ने सना को ‘गटर छाप’ कह दिया, और सना ने भी जवाब में उन्हें ‘गंदी नाल के कीड़े’ कह दिया। हालांकि, फिनाले के बाद रणवीर के बाहर होने पर सना ने उनसे माफी भी मांगी।