City Headlines

Home MADHYA PRADESH एमपी: क्षत्रिय कलचुरी समाज ने धीरेंद्र शास्त्री पर एफआरआई करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया

एमपी: क्षत्रिय कलचुरी समाज ने धीरेंद्र शास्त्री पर एफआरआई करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया

by City Headline
Bhopal, MP, Dhirendra Shastri, FIR, Kshatriya Kalchuri Samaj, picketing, demonstration

भोपाल। अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोशित क्षत्रिय कलचुरी समाज बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है। इसी सिलसिले में समाज के लोग शनिवार सुबह 11.00 बजे भोपाल के एकांत पार्क के पास कलचुरी भवन में एकत्रित हुए और धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने पं. धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने की भी मांग की। धरना प्रदर्शन के साथ ही शहर में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले महीने अपने एक कार्यक्रम के दौरान भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद कलचुरी समाज के लोग आक्रोशित हो गए। जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे। विवाद बढ़ता देख पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए ट्वीट किया गया कि ‘विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुरामजी एवं महाराज सहस्त्रबाहु अर्जुनजी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है, वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो, तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं, एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।’

इसके बावजूद अपने आराध्य देव पर की गई टिप्पणी को लेकर कलचुरी समाज का आक्रोश कम नहीं हुआ और अभी जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को समाज के लोगों ने भोपाल में प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी डॉ. एलएन मालवीय ने कहा कि पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपतिजनक टिप्पणी की है। वह पुराणों का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खेद जताया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है। हमने उनसे जानकारी मांगी है कि उन्होंने जो कहा है, वह किस पुराण में लिखा है। उनके बयान से समाज में आक्रोश है। यादव, ताम्रकर और राजपूत समाज में भी आक्रोश है। देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यदि पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।