City Headlines

Home Uncategorized Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Out: आ रहे हैं रूह बाबा, अपनी रीत और फेवरेट भाभी के साथ; रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Out: आ रहे हैं रूह बाबा, अपनी रीत और फेवरेट भाभी के साथ; रिलीज हुआ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर

by

Bhool Bhulaiyaa Trailer Released : कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसी के साथ ही अब भूल भुलैया 2 (Bhool Bhilaiyaa 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पहला पार्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बनाया गया था. ऐसे में अब ऑडियंस की एक्साइटमेंट का लेवल इस फिल्म को लेकर अलग है, क्योंकि फिल्म में अक्षय की जगह कार्तिक ने ले ली है. पिछली बार जहां फिल्म में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और विद्या बालन (Vidya Balan) दिखाई दी थीं. इस बार कार्तिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज करने के बाद कियारा और तब्बू का फर्स्ट लुक पोस्टर भी फिल्म से सामने आया था. अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है.

क्या है ट्रेलर में..

ट्रेलर काफी रोमांचक है. Bhool Bhulaiyaa 2 के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि अंधेरी हवेली में अचानक एक परछाई नजर आती है, जहां पहले कभी सुनी हुई आवाज फिर गूंजती है. ए आवाज औऱ किसी की नहीं बल्कि मॉन्जोलिका की है. मॉन्जोलिका की आवाज में वही पुराना गाना सुनाई देता है आमा छे तोमार… गाने को सुनते ही एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की याद आ जाती है. तभी हवेली के अंदर अरसों से बंद पड़े पुराने दरवाजे के पीछे से जोर जोर से खटखटाने की आवाज सुनाई देती है. क्या ये वही मॉन्जोलिका है? ट्रेलर देख कर मन में पहला सवाल उठता है.

यहां देखें ट्रेलर

Leave a Comment