City Headlines

Home Entertainment पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ 19 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ 19 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

by Suyash

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की अगली फिल्म ‘कइसे हो जाला प्यार’ 19 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पवन सिंह ने फिल्म निर्माता और वितरक निशांत उज्जवल को इंस्टाग्राम पर टैग कर यह जानकारी दी है। जवाब में निशांत उज्जवल ने भी उनकी फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि पवन सिंह एक बार फिर से दर्शकों के बीच एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं। अपने चहेते स्टार की फिल्म को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए तैयार हो जाइए।
फिल्म को लेकर पवन सिंह ने भी दर्शकों से आग्रह किया कि वह एक बेहतरीन साफ-सुथरी और सामाजिक फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर अपने पूरे परिवार के साथ देखें। फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल वाली है। दर्शक इसमें कभी भी बोर नहीं होंगे और फिल्म में भरपूर मनोरंजन दर्शकों को मिलेगा। फिल्म के गीत संगीत भी एक से बढ़कर एक हैं।