City Headlines

Home Crime भोजपुरी गायक समर सिंह को लेकर आकांक्षा दुबे का सुसाइड से पहले का एक और वीडियो वायरल

भोजपुरी गायक समर सिंह को लेकर आकांक्षा दुबे का सुसाइड से पहले का एक और वीडियो वायरल

by City Headline

मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले की पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में एक्ट्रेस का मौत से पहले का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह रोती नजर आ रही हैं। उसने इस वीडियो में समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो आकांक्षा दुबे की आत्महत्या करने के पहले का है। आत्महत्या के 24 दिन बाद आकांक्षा का 38 सेकंड का ये वीडियो सामने आया है और यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम लाइव का है।

ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें आकांक्षा रोते हुए कह रही हैं ‘मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या गलत है, मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं। आपके साथ यह मेरा आखिरी बातचीत है, अगर मुझे कुछ हुआ तो समर सिंह जिम्मेदार होंगे।’ इस वीडियो बाद आकांक्षा की मौत के मामले में समर सिंह पर शक और बढ़ गया है।

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं, वह एक फंदे से लटकी मिली थीं। पुलिस ने आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जेल में है।