City Headlines

Home Crime बंगाल: बंद फ्लैट से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद

बंगाल: बंद फ्लैट से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद

by City Headline
UP, Pratapgarh, STF, custody, youth, death, family, uproar, relatives, dead body, funeral, police, officer

बैरकपुर। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत खरदह इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव बंद फ्लैट से बरामद किया गया है। घटना रविवार दोपहर की है।

रविवार दोपहर को यहां वार्ड नंबर 19 में एमएस मुखर्जी रोड पर स्थित फ्लैट से पिता, मां और दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि घर के स्वामी ने परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।