City Headlines

Home Bihar उम्मीद है कि केन्द्र से मिले कर राशि का सदुपयोग करेगी बिहार सरकार : गिरिराज सिंह

उम्मीद है कि केन्द्र से मिले कर राशि का सदुपयोग करेगी बिहार सरकार : गिरिराज सिंह

by City Headline
Begusarai, Centre, Amount, Utilization, Bihar, Government, Giriraj Singh

बेगूसराय। केन्द्र सरकार द्वारा कर हस्तांतरण में बिहार को 11 हजार करोड़ से अधिक राशि दिए जाने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण की दो किस्तें जारी की हैं। सामान्य मासिक हस्तांतरण 58 हजार 333 करोड़ रुपये के मुकाबले कल एक लाख 16 हजार 665 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद। कर हस्तांतरण की दो किस्तें 11 हजार 734 करोड़ रुपये के साथ बिहार दूसरे पायदान पर है।
उम्मीद है कि बिहार सरकार इस पैसे का सदुपयोग करेगी। जारी की गई यह राशि भारत सरकार की अपनी पूंजी और विकासात्मक व्यय में तेजी लाने के लिए राज्यों के हाथों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।