City Headlines

Home » सावधान : सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर, एक्टिव है क्यूआरटी, 87 घाट खतरनाक

सावधान : सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर, एक्टिव है क्यूआरटी, 87 घाट खतरनाक

by City Headline
Begusarai, careful, social media, active, qrt, ghat, dangerous

बेगूसराय। छठ महापर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रहा है। रेलवे लाइन के आसपास छठ होने के कारण रेल विभाग को ट्रेन नियंत्रित कर चलाने का निर्देश दिया गया है।
जिले के 87 घाटों को खतरनाक चिन्हित करते हुए वहां छठ नहीं मनाने की अपील की जा रही है तथा लोगों को वहां जाने से रोकने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अफवाह पर नजर बनाने के लिए भी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की निगरानी कर रही है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को शांति एवं सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए जिला पुलिस ने सभी तैयारियां की है। 473 छठ घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 87 घाटों को खतरनाक चिन्हित कर वहां छठ मनाना प्रतिबंधित किया गया है। नदी घाटों एवं तालाबों आदि जलश्रोतों के समीप जहां छठ पर्व का आयोजन होता है, वहां 30 एवं 31 अक्टूबर को पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
पटाखे की आवाज से घाटों और तालाब के समीप छठ व्रतियों एवं श्रद्धालूओं के भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने की संभावना बनी रहती हैं, ऐसे शरारती तत्वों पर प्रतिनियुक्त पुलिस विशेष निगरानी करेगी। छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। छठ घाटों तथा आवागमन के मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था तथा गोताखोर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
अफवाह फलाने वालों पर बेगूसराय पुलिस छठ पर्व समापन तक लगातार नजर रखेगी। इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे फेसबुक, ह्वाट्सएप एवं ट्विटर पर नजर रखी रही है। बेगूसराय पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 पर सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सभी अनुमंडल में कवि्क रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) 24 घंटे भ्रमणशील रहेंगे, रेलवे लाईन पार कर छठ पर्व किए जाने वाले 11 स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। रेलवे को छठ तक संबंधित रुट पर ट्रेन परिचालन छठ तक नियंत्रित करने के लिए कहा गया है।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर 30 से 31 अक्टूबर तक मेडिकल टीम को डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ को महत्त्वपूर्ण दवाई, एम्बुलेंस तथा फर्स्ट एड के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में पोखर के आसपास फागिंग कराया जा रहा है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.