City Headlines

Home Bihar बिहार: फरार मुस्लिम युवक ने नाबालिग युवती संग थाने पहुंच कर किया सरेंडर

बिहार: फरार मुस्लिम युवक ने नाबालिग युवती संग थाने पहुंच कर किया सरेंडर

नाबालिग हिंदू युवती की मां ने पड़ोसी लड़के पर लगाया था अपहरण करने का आरोप

by City Headline
Begusarai, Ballia police station area, Muslim youth, absconding, minor Hindu, boy, girl, surrender, love affair, raid

बेगूसराय। बलिया थाना क्षेत्र के कसबा गांव में पड़ोस के ही मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने के मामले का खुलासा हो गया है। लड़का-लड़की दोनों ने शनिवार की सुबह बलिया थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के कसबा गांव का मामला महज चार दिन में सुलझ गया। लड़का और लड़की ने आज सुबह बलिया थाना में सरेंडर कर दिया है। कल बलिया पुलिस ने सभी आरोपियों का एनबीडब्ल्यू निकाला था। लगातार पुलिस छापेमारी करती रही। नतीजा यह रहा कि आज दोनों ने सरेंडर दिया। अब मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होगा।

एसपी ने शनिवार को बताया कि रेखा देवी द्वारा थाना में सूचना दी गई थी कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी 17 वर्षीय पुत्री को घर के बगल के ही मो. खुर्शिद एवं उसके परिजनों ने अपहरण कर लिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों एवं लड़की की बरामदगी के लिए बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

जिसमें पु.नि. सुरेन्द्र कुमार सिंह, पु.अ.नि. विनीत कुमार, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया था। गठित टीम के जांच में यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का सामने आया। पुलिस टीम द्वारा लड़के के परिजनों को थाना पर लाकर पूछताछ तथा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दबाव में आकर आज सुबह दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया।