लखनऊ। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भाजपा के कद्दावर नेता सुंदर लाल दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया।
बाराबंकी जिले में बड़े नेता के रूप में उनकी पहचान थी। उनके निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है। उनके निधन पर भाजपा एमएलसी अंगद सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, पूर्व सांसद प्रियंका रावत समेत कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
दीक्षित ने हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1977 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। छह अप्रैल, 1980 को भाजपा का गठन होते ही दीक्षित ने अटल बिहारी वाजपेई से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। दीक्षित ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में वर्ष 1989 और 1993 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।